रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिला पंचायत अध्यक्ष के उप चुनाव के मतदान, मतगणना की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। अब मतदान और मतगणना कार्य 28 अक्टूबर को किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष उप चुनाव के मतदान और मतगणना की तिथि आगे बढ़ाई गई है। इसी आदेश को संदर्भित करते हुए जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने भी इस संबंध में आदेश जारी किया है।