हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
विधानसभा थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि बच्चों के अध्ययन की नींव प्राथमिक स्तर पर ही मजबूत बनाया जाना बेहद जरूरी हैं,जिन बच्चों को बचपन में पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिलता वें बच्चे जीवन में कभी भी असफल नही होते हैं। यह बात विधायक ने सरस्वती शिशु मंदिर थराली में विधायक निधि से निर्मित कक्ष का लोकार्पण एवं पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय प्राथमिक विद्यालय थराली के प्रथम वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही।
शनिवार को विधायक भूपाल राम टम्टा ने पहले शिशु मंदिर में विधायक निधि से निर्मित एक कक्ष का रीबन काट कर लोकार्पण करने के साथ ही छात्र, छात्राओं को वार्षिक परीक्षा फल वितरित समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर परीक्षा फल का वितरण किया। इसके बाद विधायक पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय प्राथमिक विद्यालय थराली के वार्षिकोत्सव में पहुंचे जहां विधायक ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया।इस मौके पर विधायक टम्टा ने कहा कि बच्चों की नींव प्राथमिक स्तर पर मजबूत किया जाना बेहद जरूरी हैं। कहां बचपन में ही बच्चों को अध्ययन के साथ ही अन्य गतिविधियों जैसे खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सामाजिक सहभागिता आदि के क्षेत्र में भी प्रतिभाग करवाने के लिए अभिभावकों एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं को प्रेरित करना चाहिए। विधायक ने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय में सरकार जो सुविधाएं दी जा रही हैं, उससे राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ रही हैं। जो शिक्षा के लिए एक शुभ संकेत हैं। उन्होंने माताओं से बच्चों के प्रति विशेष ध्यान केंद्रित करने की अपील की। इस मौके पर नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष सुनीता रावत ने कहा कि शिक्षा का स्तर लगातार बढ़ रहा,उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा नगर पंचायत क्षेत्र में एक लाइब्रेरी बनाई जाएं ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सकें।इस मौके पर उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने आयोजन की सराहना की।इस मौके पर तहसीलदार अक्षय पंकज, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह, बीआरसी रघुवीर बिष्ट, पूर्व जिपंस गोदांबरी रावत, नगर पंचायत पार्षद मोहन पंत, दिवाकर नेगी, थराली व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत आदि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।इस मौके पर प्रधानाध्यापिका किरन पुरोहित अध्यापिका उमा उनियाल,मंजू गुसाईं,अध्यापक रणजीत गुसाईं,दिनेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया।इस मौके पर विद्यालय के नन्हे मुन्नों ने आकृष्क रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस मौके पर महिला मंगल दल चौंड़ा ने पारंपरिक वस्तुओं के साथ सानदार नृत्य प्रस्तुत किया।जबकि शिशु मंदिर में विधायक के अलावा विद्यालय के व्यवस्थापक गंगा सिंह बिष्ट, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी,राकेश भारद्वाज, गिरीश चमोला, सूरज खत्री, प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद गोस्वामी, आचार्य कुशलानन्द, परमवीर सिंह, संजय पांडे, अध्यापिका पार्वती,रेखा, उर्मिला, सुनीता, स्वाति आदि ने छात्र,छात्राओं के रिजल्ट वितरित करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया।
——-
बरसात में पिंडर नदी में आई बाढ का गाद शिशु मंदिर भवन में घुसने के बाद विद्यालय सामग्री को सुरक्षित निकाले पर विधायक ने विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं के अलावा अटल आदर्श प्राथमिक विद्यालय थराली से नवोदय के लिए चयनित परिधि गुसाईं एवं उसकी मां को सम्मानित किया गया।