फोटो- यात्रा से पूर्व सफाई अभियान चलाते एसडीएम वैभव गुप्ता व अन्य ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। श्री बदरीनाथ यात्रा शुरू होने से पूर्व जोशीमठ मे चलाया गया बृहद सफाई अभियान। शिक्षण संस्थाओं ने भी भाग लिया। े
चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ मे स्वच्छता अभियान चलाया गया। जोशीमठ के एसडीएम वैभव गुप्ता के मार्गदर्शन मे हुए इस अभियान मे तहसील प्रशासन, व नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारियों के अलावा नगर मे सचंालित शिक्षण संस्थाओ व ब्यापार संघ के प्रतिनिधियों द्वारा चलाए गए इस अभियान के दौरान ब्यापारिक प्रतिष्ठानों के आगे, राजमार्ग के इर्द-गिर्द , नालियों मे पडे प्लास्टिक के रैपर, कूडा एवं मार्ग पर पडी अन्य गंदगी को एकत्रित कर नगर पालिका के वाहनो से चिन्हित स्थान पर भेजा गया।
उपजिलाधिकारी ने सभी ब्यापारियों से दुकानो के आगे पडी गंदगी का साफ करने तथा ब्यापारिक प्रतिष्ठानांे के आगे आवश्यक रूप से जैविक/अजैविक कूडादान रखने की अपेक्षा की। उन्होने ब्यपारियांे से दुकान मे आने वाले ग्राहको को भी स्चच्छता के प्रति प्रेरित करने व कूडेदान का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने की भी अपेक्षा की।
सफाई अभियान के दौरान नगर पालिका के ईओ एसपी नौटियाल ने कहा कि नगर के जिन ब्यापारिक प्रतिष्ठानो के द्वारा गंदगी फैलाई जाऐगी उनसे पालिका एक्ट के अनुसार अर्थदंड वसूला जाऐगा।
यात्रा से पूर्व हुए इस सफाई अभियान मे ब्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिह भंडारी, के अलावा जगमोहन सिंह, विमल विष्ट,अब्ब्ल सिंह विष्ट, टीका प्रसाद पुरोहित,नगर पालिका के सफाई हेड सुरेक्ष कुमार, सफाई सुपरवाइजर अलिल कुमार, के अलावा विभिन्न विद्यालयो के शिक्षक/शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।