पिथौरागढ़ के कनालीछीना विकासखंड के दूरस्थ विद्यालय राजकीय जूनियर हाईस्कूल कमतोली के छात्र अंशु भट्ट ने माननीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना में लगातार तीसरी बार चयनित होकर एक कीर्तिमान बनाया है l विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती लीला धामी ने अंशु भट्ट को सम्मानित किया l उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में सफल खिलाडियों को 1500 रुपये मासिक छात्रवृति मिलती है l विद्यालय के विज्ञान शिक्षक डॉ सीबी जोशी ने बताया कि अंशु ने वर्ष 2024-25 में सीमान्त जनपद बाल विज्ञान महोत्सव में जलवायु परिवर्तन विषय पर मॉडल जनपद से चयनित होकर राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया l इसी साल जनपदीय विज्ञान महोत्सव में विज्ञान ड्रामा में जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया l माह मार्च में सपनो की उड़ान प्रतियोगिता में स्टाल संयोजन प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया था l लोक वाद्य वादन प्रतियोगिता में हुडका वादन में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया l होनहार अंशु अपने गुरूजी डॉ सीबी जोशी से संगीत सीखता है l बाल वैज्ञानिक, बाल संगीतकार एवं उदीयमान खिलाडी अंशु ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता- पिता व शिक्षकों को दिया है l विद्यालय की इस उपलब्धि पर संकुल समन्वयक देवेंद्र कोहली विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सरोज भट्ट, उषा भट्ट,प्रकाश राम,रेनू देवी, रजनी देवी, दामयंती देवी, ने ख़ुशी व्यक्त की है l