प्रकाश कपरूवाण
आदिबद्री। रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संघठन के मर्मज्ञ आदरणीय श्री महेन्द्र भट्र जी का जनपद चमोली आगमन पर चांन्दपुर गढ़ी मण्डल में प्रथम बार पदार्पण करने पर मण्डल अध्यक्ष कैप्टन गैणा सिह रावत एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया साथ में जिलाध्यक्ष सम्मानित रघुवीर बिष्ट ,महामंत्री समीर मिश्रा एवं भाजपा के वरिष्ठ लोग मौजूद रहें ।
इस अवसर कांग्रेस पार्टी के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर भाजपा का हाथ थामा। मंन्दिर परिसर में भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य श्री विनोद नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन बहुगुणा, मंन्दिर समिति अध्यक्ष श्री जगदीश बहुगुणा एवं सभी पदाधिकारियो ने प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट को अंगवस्त्रम एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया ।
पार्टी में सम्मिलित होने वालों में ब्यापार संघ अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा,मुकेश खण्डूड़ी,आचार्य विजय प्रसाद खण्डूड़ी,प्रधान नगली मनोज कुंवर,फुटबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी पुष्कर सिंह भण्डारी,एवं पुष्कर सिह रावत प्रधान आली आदि प्रमुख हैं ।
ReplyForward
|