
रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर चोपता मे चल रहे पाँच दिवसीय औधोगिक क़ृषि एंव पर्यटन मेले का आज समापन हो गया. मेले के सम्मापन अवसर बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने दीप प्रज्ज्वलित एंव रिबन काटकर मेले का शुभारम्भ किया.
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने अपने संबोधन में कहा कि मेलों के आयोजनों से आपस में सदभावना प्यार-प्रेम बढ़ता हैँ साथ ही क्षेत्र का विकास होता है,उन्होंने कहा तल्ला नागपुर क्षेत्र में जो समस्याएं है उनके निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जाएगी,क्षेत्र में तीर्थाटन,पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने से युवाओं के सम्मुख स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे,जिला पंचायत के द्वारा मेला मंच का सुंदर नव निर्माण कराया जाएगा. जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा आप सभी के आशीर्वाद व भाजपा के सहयोग से मैं दोबारा अध्यक्ष पद पर चुनी गई हूँ,सबके सहयोग मार्गदर्शन से क्षेत्र एंव जिले के विकास करने में पूरा योगदान दिया जाएगा.
विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंची डॉ शिखा पुंडीर ने कहा यह मेला आपसी प्यार प्रेम मिलन का द्योतक है स्वास्थ्य के क्षेत्रों में मेरे द्वारा एक नई पहल की गई है तला नागपुर क्षेत्र में आंखों का और दांतो के इलाज हेतु निशुल्क शिविर लगाए जाएंगे डॉक्टरों की टीम बुलाई जाएगी निशुल्क दवाइयां वितरित की जाएंगी.
जिला पंचायत सदस्य रतूडा शीला रावत और जिला पंचायत सदस्य चोपता सुनीता बर्तवाल ने कहा तल्ला नागपुर मेला आम जनमानस के सहयोग से प्रतिवर्ष भव्य रूप ले रहा है मेले में बदलाव आ रहा है सभी मातृ शक्तियों से आग्रह किया गया,जिन भी माता और बहनों में प्रतिभा छुपी हुई है उस प्रतिभा को ऐसे मेले आयोजनों में दिखाएं.
वही महिला मंगलदलों द्वारा सुंदर गीतो प्रस्तुतिया दी गई ,नवकुंवर् साहित्य संस्थान के कवियों द्वारा सुंदर कविताएं के माध्यम से मेले की शोभा बढ़ा गई, महोत्सव में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 8 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें यंग स्टार बोरा व बवाई क्लब विजेता रही, वही स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियों ने मेले मे समा बांधी, उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्राओं को मेडल ट्रॉफी प्रदान की गई महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग, तुंगेस्वर् महादेवआजिविका, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण,बाल विकास,उद्यान विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन सहित सभी विभागों के स्टाल लगाएं गए, तल्ला नागपुर महोत्सव समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल,उपाध्यक्ष गोकुल टम्टा, कार्यक्रम का संचालनकरते हुए लक्ष्मण बर्तवाल व जयवीर सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष दीप सिंह राणा,पंचम सिंह नेगी ने सभी अतिथियों का सत्कार एवं आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर मयकोटी प्रधान अमित प्रधान प्रदाली,बवाई प्रधान,देवेश्वरी राणा,कोंडा प्रधान,सुरजीत राज,घिम्तोली प्रधान,बसंती नेगी,भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी,मानेंद्र कुमार,क्षेत्र पंचायत सदस्य,गौरव सुप्रियाल्,सरिता राणा,सुनीता सेमवाल,दलवीर राणा,जीत सिंह मेवाल,दुर्गा करासी,प्रधानाचार्य नव कुंवर,भागमल नेगी,स्थानीयजनप्रतिनिधि,व्यापा रीय,अधिकारीगण कर्मचारी,सभी ग्रामीण,रा.इंटर कॉलेज एवं एनएसएस के सदस्य टीम सभी मातृशक्ति या बड़े बुजुर्ग क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे.
ReplyForward
|