देहरादून। राज्य में आज 4818 लोग कोरोना संक्रमित हुए। चार की कोरोना संक्रमण से मौत हुई। 3422 लोग संक्रमण से मुक्त हुए। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 24255 पहुंच गई है। रिकवरी प्रतिशत गिरा है तो सेंपल पाजिटिविटी बढ़ रहा है।
कोरोना नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 1601, हरिद्वार 706, नैनीताल में 692, उधमसिंह नगर में 590, चंपावत में 62 तथा उत्तरकाशी में 63 संक्रमित हुए हैं। अन्य सभी जिलों में सौ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। यह संकेत है कि राज्य में अब बहुत तेजी के साथ कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।