विकासनगर। विजिलेंस टीम ने सोमवार को विकासनगर के बंदोबस्त दफ्तर में विजिलेंस टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल को उस समय दबोच लिया वह एक व्यक्ति से रिश्वत ले रहा था| विजिलेंस टीम ने लेखपाल को पकड़ कर कहां ले गई इस बात का खुलासा नहीं हो पाया विजिलेंस टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल ने रिश्वत किसी से ली थी यह जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर को विजिलेंस की टीम विकास नगर के बंदोबस्त दफ्तर में सर्वे लेखपाल को ट्रिप करने के लिए जाल बना था और भ्रष्टाचारी सर्वे लेखपाल एक व्यक्ति से रिश्वत ली लेखपाल ओम प्रकाश यादव को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ कर दबोच लिया उसके बाद हाथ धुलाई तो गुलाबी पानी मिला जिससे उन्होंने बोतल में भरकर सर पर लेखपाल सर्च ऑपरेशन चलाया अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि लेखपाल के पास से क्या दस्तावेज प्राप्त हुई और विजिलेंस टीम कहां ले गई है