रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सोमवार को परगना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें एक लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई।
दरअसल, शनिवार 2 जुलाई को समाचार पत्र में एक खबर छापी गई थी परंतु उसमें दी गई सूचना से स्थानीय व्यापारी नाखुश हैं। उनके द्वारा ही परगना अधिकारी से समाचार पत्र के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की गई। बता दें कि शनिवार को लच्छीवाला टोल प्लाजा के कुछ कर्मियों और स्थानीय व्यापारी तथा किसान कमल अरोड़ा के बीच हुए विवाद को लेकर समाचार पत्र में खबर लिखी गई थी, जिससे व्यापारी कमल अरोड़ा बेहद ही नाखुश थे। क्योंकि समाचार पत्र में लिखा गया कथन घटना से विपरीत था। कमल अरोड़ा ने बताया की उस घटना को कोतवाली में निपटा दिया गया था, लेकिन समाचार पत्र में इस घटना को तोड़ मरोड़कर छापा गया था। जिस कारण उनकी अपनी प्रतिष्ठा का नुकसान झेलना पड़ा।
संयुक्त किसान मोर्चा ने परगना अधिकारी से मांग करते हुए कहा की समाचार पत्र के संपादक के संज्ञान में मामले को लाया जाए तथा इस तरह की घटना दुबारा देखने को ना मिले। साथ ही समाचार पत्र के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस दौरान सभासद गौरव मल्होत्रा, किसान नेता बलबीर सिंह, मोहम्मद उस्मान, कमल अरोड़ा आदि उपस्थित थे।