थराली से हरेंद्र बिष्ट।
इस विकासखंड के विभिन्न स्कूल, कालेजों में गेस्ट टीचरों के रूप में सेवारत शिक्षकों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर यहां खंड शिक्षाधिकारी के कार्यालय पर प्रर्दशन करते हुए सांकेतिक रूप से धरना दिया तथा बीओ को एक ज्ञापन सौंपा।
अतिथि शिक्षकों ने मई एवं जून माह का वेतन भुगतान अभी तक नही किए जाने, कैबिनेट में फैसला लिए जाने के बावजूद भी अतिथि शिक्षकों को अब तक रिक्त नही समझे जाने एवं गेस्ट टीचरों को उनके मूल जिलों में वापस भेजने का शासनादेश जारी नहीं होने से आक्रोशित विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने यहां बीओ कार्यालय पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया एवं सांकेतिक रूप से धरना देते हुए बीओं को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
इस मौके पर अतिथि शिक्षक राकेश चंद्र, दर्शन आर्या, राकेश हिमवाल, पंकज कुमार, नरेंद्र सिंह, शंभू प्रसाद, नवीन कुमार, कृपाल सिंह पिपरिया, अरूण रावत, सुधा, साधना भंडारी, सुनील कुमार निर्मोही आदि सम्लित थे।












