पिथौरागढ, 06 जून 2025
सीमांत जनपद पिथौरागढ में इको टास्क फोर्स (ईटीएफ), प्रशासन और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर इस वर्षाकाल में वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगा। फोर्स की नर्सरी में विभिन्न प्रजाति की नौ लाख से अधिक पौध तैयार हैं, इसमें उन्नत किस्म के फलों और चारा प्रजाति के पौध शामिल हैं। ईटीएफ हर साल आठ लाख पौधों का रोपण कर रही है।
130 ईटीएफ के एडजूडेंट आफीसर ले. कर्नल वीएस दानू ने जिला मुख्यालय के निकट धनौडा और लिन्ठ्यूडा वन पंचायत में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि नई पीढ़ी पर्यावरण के प्रति अत्यधिक संवेदनशील और सजग है। इस पीढ़ी को अपने परिवेश में स्वच्छ माहौल की आवश्यकता है। जो संस्थाऐं अथवा विद्यालय पौधारोपण कार्यक्रम संचालित करना चाहते हों वह ईटीएफ से कभी भी संपर्क कर सकते हैं, उनको हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान ले. कर्नल दानू ने प्रतिभागियों को स्थानीय पौधों के नाम, उनसे मिलने वाले विभिन्न लाभों और पौधारोपण के वैज्ञानिक तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने रोपित किए गए पौधों की नियमित रूप से देखभाल करने का भी वचन लिया और कहा कि पूरी दुनिया में पर्यावरण संरक्षण सबसे बड़ी चुनौती है और समाज के हर तबके को वनों के संरक्षण और संवर्धन के लिए संकल्पित होकर कार्य करना होगा। भूस्खलन, प्राकृतिक आपदा, बेमौसम गर्मी और बर्षात से बचने के लिए दीर्घकालीन लाभ वृक्षारोपण से ही संभव है।
स्थानीय डानबास्को स्कूल प्रबंधन के अनुरोध पर ईटीएफ ने इस परिक्षेत्र में फल व चारा प्रजाति के 160 पौधों का रोपण किया। इस दौरान किसान भूषण पुरस्कार से सम्मानित पूर्व सैनिक केशव दत्त मखौलिया, मनरेगा लोकपाल जगदीश कलौनी, नगर निगम पार्षद दिनेश कापड़ी, डानबास्को स्कूल के प्रधानाचार्य ज्वाइस फर्नांडिस, वन पंचायत सरपंच संजय शाही, त्रिभुवन शाही, कुन्दन सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।