डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के पास जंगल में बिजली के पोल में आया करंट, जिसकी चपेट में आने भैंस की हुए मौत। मंगलवार दुपहर को सॉन्ग के पास जंगल में लगे खंबे में करंट दौड़ रहा था। जिसकी चपेट में आकर भैंस ने गवाई जान। गुज्जर बजीर अली की आर्थिकी का एक मात्र सहारा थी दुधारू भैंस। घटना की जानकारी मिलते ही यूपीसीएल के कर्मी मौके पर पहुंचे और लाइन को दुरुस्त किया। ग्रामीणों ने बताया की पहली भी एक बकरे की इसी तरह करंट लगने से मौत हो गई थी। एसडीओ डोईवाला एन एस नेगी बोले मुआवजे की रिपोर्ट बनाकर शासन को करेंगे प्रेषित।