रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। केशवपुरी खत्ता रोड़ से गुजर रहे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने मासूम बच्चे को कुचल दिया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। भारत पैट्रोलियम का गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने साइकिल सवार मासूम बच्चे को टक्कर मार दी।
रविवार को खत्ते रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्चे ने अपनी जान गवा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बच्चा अपनी साइकिल से जा रहा था तभी वह ट्रक की चपेट मे आ गया और अपनी साइकिल से गिर गया। जिससे ट्रक का पहिया उसके सर के ऊपर से निकल गया और उसकी ऑन द स्पॉट मृत्यु हो हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया