डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भानियावाला स्थित तायक्वांडो एकेडमी के जूडो और कराटे के प्रशिक्षित अभ्यार्थीयो को क्रीड़ा भारती के जिला अध्य्क्ष नरेन्द्र सिंह नेगी ने प्रमाण पत्र एवं ब्लेक बेल्ट देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। कोच नीतिन पंवार ने कहा कि खेलों से भावात्मक तौर पर मजबूत बनते है। खेलों से नियमित दिनचर्या बेहतर हो जाती। इस अवसर पर अमित शर्मा, कोमल देवी, सुशीला खत्री, कुसुम सिधु, आदेश पंवार आदि मौजूद रहे।