डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। जंगली जानवरों और आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाने के लिए अखिल भारतीय किसान सभा ने देहरादून जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। बुधवार को सुबह 10 बजे डोईवाला और आसपास के क्षेत्रों से किसान गन्ना समिति के प्रांगण में इकट्ठा हुए और देहरादून जिला मुख्यालय पहुंचे। किसान सभा के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी करते हुए किसानों की फसलों को जंगली जानवरों एवं आवारा पशुओं से बचाव सहित अन्य मांगे रखी। किसानों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जंगल किनारे जंगली जानवरों द्वारा लगातार फसलों को बर्बाद किया जा रहा है और वन विभाग मूक दर्शक बना नजारा देख रहा है। जंगली जानवरो और आवारा पशुओं द्वारा लगातार फसलों को हानि पहुंचाई जा रहा है। इसके अलावा किसानों ने सरकार से पशु व्यापार से प्रतिबन्ध हटाने, वनाधिकार को सुनिश्चित करते हुए जबरन बेदखली पर रोक लगाने, जंगली जानवरो से फसलों को बचाने के लिए उचित व्यवस्था, जंगल किनारे तार बाड व गड्ढे खोदने, घोषित आरक्षित हाथी टाइगर वन्य क्षेत्र के विस्तार के नाम पर जबरन बेदखली पर रोक लगाने, वन्य जीवों द्वारा मारे गये लोगों को एक करोड़ रूपये मुआवजा देने, वन संरक्षण कानून को संशोधित करने आदि की मांग की। किसानों ने कहा की सरकार से आशा की सरकार किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उचित कदम उठाएगी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवान, महामंत्री गंगाधर नौटियाल, जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह, सचिव कमरुद्दीन, गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह, जाहिद अंजुम, सरजीत सिंह, मलकीत सिंह, मोहम्मद इस्लाम, दीदार सिंह आदि किसान मौजूद रहे।