डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला विधानसभा अंतर्गत रानीपोखरी क्षेत्र में आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा के लिए जल्द ही सोलर फेंसिंग लगाई जाएगी। वहीं, बालावाला में डेढ़ किमी सड़क का डामरीकरण कार्य होगा। रानीपोखरी के नागाघेर से भोगपुर दाबड़ा क्षेत्र में लगभग 10 किलोमीटर सोलर फेंसिंग लगवाने और आनंदनगर जागृति विहार से भरतूपुर पुलिया बालावाला और लगभग लंबाई 1500मी सड़क का डामरीकरण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। इन दोनो कार्यों की स्वीकृति मुख्यमंत्री धामी द्वारा दे दी गई है। अब जल्द ही इन कार्यों की कार्यवाही विभागीय स्तर से शुरू हो जाएंगे। क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों का ध्यान रखती है। सोलर फेंसिंग लगने से आवारा पशु किसानो की फसलों को नुकसान नहीं कर पाएंगे, यह सोलर फेंसिंग का करंट पशु और मानव दोनों के लिए नुकसानदायक नहीं है। और ना ही इसका झटका लगने से पशु पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ेगा और वह खेतों की तरफ नहीं जाएगा। इसके अलावा पशु द्वारा बाढ़ को छूते ही सायरन बजेगा और किसानों को आवारा पशुओं से निजात मिलेगी।