डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। आगामी 07 जून को ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति/कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द सुचारू रखने के लिए थाना क्षेत्र मे निवासरत सर्व धर्म के संभ्रांत व्यक्तियों/सीएलजी मेम्बर व पीस कमेटी के सदस्यो के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा बुधवार को थाना डोईवाला पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। ईद-उल-अजहा पर्व को सकुशल समापन कराये जाने हेतु उपस्थित लोगो को पूर्व की भांति ही शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने को लेकर शान्ति व सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा कर सभी लोगो से सुझाव व शिकायते की जानकारी लेकर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए अपील की गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केके लूंठी ने बताया कि गोष्ठी मे उपस्थित सभी लोगो को स्पष्ट रूप से बताया गया कि पर्व के दृष्टिगत किसी भी नयी परम्परा को आरम्भ न करे तथा सांप्रदायिक/सौहार्दपूर्ण माहौल बिगाड़ने वालें आसमाजिक/उपद्रवी तत्वो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी, जिस के लिए स्थानीय पुलिस की सोशल मीडिया पर भी सतर्क निगरानी रहेगी। गोष्ठी मे उपस्थित संभ्रांत व्यक्तियों, सीएलजी व पीस कमेटी सदस्यो को थाना क्षेत्र मे शान्ति/कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु बताया गया।