——— प्रकाश कपरुवाण।
ज्योतिर्मठ, 28फरवरी।
सीमांत क्षेत्र माणा के समीप बीआरओ के अधीन सड़क निर्माण कार्य कर रही एक कम्पनी के 57मजदूरों के एवलांच की चपेट मे आने की सूचना पर माणा पोस्ट पर तैनात सेना व आईटीबीपी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अब तक 16मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया है।
एवलांच की सूचना मिलने पर चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों को मौके के लिए रवाना किया और सेना से संपर्क कर रेसक्यू आपरेशन मे सहयोग की अपेक्षा की।
शुक्रवार सुबह सूचना प्राप्त हुई कि माणा गाँव से आगे घस्तोली मार्ग पर एवलांच आने से मजदूरों का शिविर उसकी चपेट मे आ गया, शिविर मे करीब 57मजदूर बताए जा रहे हैं, घटना की सूचना मिलते ही बीआरओ के साथ ही सेना की गढ़वाल स्काउट्स एवं आईटीबीपी की 23वीं वाहिनी के जवानों ने मौके पर पहुँचकर रेसक्यू आपरेशन शुरू किया।
भारी हिमपात के बीच शुरू किए गए रेसक्यू ऑपरेशन मे अब तक 16मजदूरों को सुरक्षित निकाले जाने की सूचना है, जिनमें तीन गंभीर घायलों को माणा अस्पताल पहुँचाया गया है।
इधर सेना की नौ स्वतंत्र ब्रिगेड ग्रुप की गढ़वाल स्काउट्स बटालियन की एक रेसक्यू टीम को जोशीमठ से रवाना कर दिया गया है।
ज्योतिर्मठ के एसडीएम सी एस बशिष्ठ के अनुसार लामबगड़ से आगे भारी हिमपात के कारण रेसक्यू टीमों को गंतब्य तक पहुँचने मे दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है, माणा मे तैनात सेना व आईटीबीपी की टीमें रेसक्यू आपरेशन मे जुटी है।