डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। जिला प्रशासन द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों अवैध खनन व क्षमता से अधिक परिवहन एवं भण्डारण को लेकर में छापामारी अभियान चलाये जा रहे हैं। मंगलवार को डोईवाला तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ के नेतृत्व में तहसील अन्तर्गत चेकिंग के दौरान उपखनिज से भरे डमार को चेक किया। जिसमें वाहन की क्षमता दस टायरा आरसी अनुसार 28 टन है और कांटा पर्ची कराने पर उपखनिज सहित 50 टन से 56 टन तक अधिक पाया गया। कुल 05 वाहनों को क्षमता से अधिक माल (ओवरलोड) में सीज करके तहसील परिसर डोईवाला में खड़ा किया गया है।तहसीलदार सोहन सिंह ने बताया कि ओवरलोडिंग में पांच डंपर को सीज कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।