मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
अल्मोड़ा। विकास कार्याें को गति प्रदान के लिये अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का आपसी सांम्जस्य अति आवश्यक है सभी जनपद स्तरीय अधिकारी इस भावना से कार्य करने का प्रयास करें। यह बात विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने विकास भवन में विधानसभा अल्मोड़ा में किये जा रहे कार्यों के समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सामंजस्य से ही विकास कार्यों को तेजी से बढ़ाया जा सकता है। शासन स्तर पर रूके कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। उन्हांेने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुये कहा कि जो प्रस्ताव भेजे जाने हैं उनको तत्काल शासन को भेजे साथ ही एक प्रति उन्हें भी उपलब्ध करायी जाय।
इस दौरान शिक्षा विभाग द्वारा अवगत कराया कि रैंगल में 04 कक्षा-कक्षों का निर्माण पूर्ण हो चुका है और तलाड़ में भी 80 प्रतिशत कार्य पूूर्ण कर लिया गया है। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पार्किंग के सन्र्दभ की गयी घोषणा का प्रस्ताव भी शासन स्तर पर लंबित है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव पर वे सचिव शहरी विकास से वार्ता करेंगे। उन्हांेने यह भी निर्देश लोक निर्माण के अधिकारियों को दिये कि जिन मोटर मार्गों का संयुक्त निरीक्षण किया जाना है उसे जल्द ही कराना सुनिश्चित करे साथ ही जिन मोटर मार्गों की डीपीआर बन चुकी है उनकी एक प्रति मुझे भी उपलब्ध कराये ताकि उन पर स्वीकृति करायी जा सके। निर्माणाधीन कार्याें की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि यथा शीध्र कार्यों को पूर्ण कर लिया जाय।
उपाध्यक्ष ने पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि ऐपण को प्रोत्साहित करने के लिये ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय। डीनापानी में मिनी स्टेडियम का पुनरीक्षित प्रस्ताव भेजने के निर्देश देते हुये उन्हांेने कहा कि प्रस्ताव इस तरह का बनाया जाय कि उसमें वनभूमि न आये ताकि शीध्र स्टेडियम निर्माण की कार्यवाही की जा सके। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मोटर मार्गों की अद्यतन स्थिति जानी और कहा कि जिन मोटर मार्गों के प्रस्ताव नोडल स्तर पर लंबित है उनकी सूची उपलब्ध करायी जाय ताकि शासन स्तर पर वार्ता की जा सके। उन्होंने कहा कि वन भूमि हस्तान्तरण के प्रस्तावों का निस्तारण यथा शीध्र करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शीतलाखेत को पर्यटन सर्किट से जोड़ने का प्रस्ताव भेजा जाय। वर्तमान में 10 लाख रूपये का जो प्रस्ताव भेजा गया है वह कम हैं। शीतलाखेत में पर्यटन की अपार सम्भावनाये है। उपाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही बेस चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन क्रय करने की कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में मेरे द्वारा शासन स्तर पर समय-समय पर वार्ता की जा रही है।
उपाध्यक्ष ने मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो धनराशि स्वीकृत हुयी है उसे यथाशीध्र व्यय करें और निर्माण कार्यों मे तेजी लाय। मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिये की कृषि यंत्रों का लाभ सहित अन्य कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ काश्तकारों को मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाय साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी को राशन कार्ड आॅन लाइन करने एवं नवीन कार्डांे को वितरित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी पार्किंगों के निर्माण में तेजी लाकर एक सप्ताह के भीतर कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये और यह भी निर्देश दिये कि कार्य के लिये मजदूरों की संख्या बढ़ा ली जाय ताकि यथा शीध्र कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी कार्य हो रहे है उन पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। जिन निर्माण कार्याें की गुणवत्ताविहिन शिकायतें प्राप्त होंगी ऐसे अधिकारियो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। अटल आयुष्मान योजना के अन्तर्गत बनने वाले कार्डों के कार्यांे में तेजी लाय। इस बैठक में अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक ललित लटवाल, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, अर्थ एवं संख्या अधिकारी जी0एस0 कालाकोटी, देवाशीष नेगी, धर्मेन्द्र बिष्ट सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।