अल्मोड़ा। सल्ट में पुलिस एवं एसओजी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान चार आरोपितों से सात कट्टों में 83 किलो 620 ग्राम अवैध गांजे की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इधर, पुलिस ने पकड़े गए सभी चारों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया है। पकडे़ गए सभी आरोपित उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सल्ट पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बृहस्पतिवार को मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सल्ट थाना गेट के सामने वाहन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान होंडा सिटी कार संख्या डीएल-08 सीजे-8432 में सवार जैनी पुत्र एलीथियस निवासी ग्राम हनुमान नगर केजीके काॅलेज मुरादाबाद थाना मझौला मुरादाबाद यूपी के कब्जे से दो प्लाॅस्टिक के कट्टों में 24 किलो 200 ग्राम गांजा, धर्मेन्द्र सिंह पुत्र खिलंेद्र सिंह निवासी ग्राम अडोला माफी पो. भारतल मदापुर थाना कोतवाली संबल यूपी के कब्जे से 29 किलो 250 ग्राम गांजा, शेखर वर्मा पुत्र हरिपाल वर्मा ग्राम हरथला रामलीला मैदान सिविललाईन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के कब्जे से 25 किलो 150 ग्राम गांजा तथा चैथे आरोपी विशाल कश्यप पुत्र गौरी शंकर निवासी हनुमान नगर लाईन पार थाना मझौला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के कब्जे 5 किलो 20 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने चारों पकड़े गए आरोपितों से छह कट्टों से कुल 83 किलो 620 ग्राम गांजा कीमत तीन लाख आठ हजार रूपये का अवैध गांजा बरामद कर सल्ट थाने में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है । साथ ही अवैध गांजा परिवहन कर रही कार को सीज कर दिया है।