गैरसैंण। गैरसैंण में एक बजे बाद मेहलचौरी, माईथान, रोहिड़ा, नागचूलाखाल, पांडुवाखाल आदि सभी कस्बों में सन्नाटा छाया रहा। स्थानीय प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना बना हुआ है। नपं द्वारा रामनगर से आने वाले मालवाहक ट्रकों का सेनिटाइजिंग किया जा रहा है।
नपं अधिशासी अधिकारी गुरूदीप आर्य का कहना है कि नगर के सभी वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर आदि कीटनाशक रसायनों का छिडकाव कराया जा रहा है। सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक फिरोजखान का कहना है कि आज तक मेहलचौरी और पांडूवाखाल में कुल 457 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। सीएचसी में आने वाले कुल 70 की स्क्रीनिंग की गई है उन्होंने बताया कि गैरसैंण में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पोलीटेक्नीक भवन, पार्वती इन होटल, होटल देवभूमि और होटल गढ़वाल का क्वारेंटाइन के लिए सर्वे किया गया है।
उच्चाधिकारियों द्वारा आदेश मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने आदिबदरी क्षेत्र का जायजा लिया। नायब तहसीलदार राकेश पल्लव ने कहा कि ब्लाक में अभी दाल चावल मसाले, चाय पती आदि सामाग्री से 600 आपातकालीन राहत पैकेज बनाये जा रहे हैैं । थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि गैरसैंण थाना की टीम माईथान, मेहलचौरी, आदि सभी स्थानों पर मुस्तैदी के साथ सेवा दे रहे हैं।












