- अच्छे लगते है दादा-दादी अच्छे लगते है नाना-नानी
गीत पर थिरके ग्रैंडपेरेंटस
देहरादून। बृहस्पतिवार को हरिद्वार बाईपास रोड स्थित सोषल बलूनी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से गैं्रडपेरेंटस डे मनाया गया। बच्चों ने अपने दादा दादी के साथ जमकर मस्ती की। मुख्य अतिथि कर्नल डी. पी. एस. कठैत, स्कूल के प्रबंधक निदेषक विपिन बलूनी, जनार्दन प्रसाद बलूनी व रुकमणि देवी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कर्नल डी. पी. एस. कठैत नें कहा कि हमें अपने दादा-दादी का सम्मान करना चाहिए। पुराने समय में संयुक्त परिवार में दादा दादी ही बच्चों को पालते थे बच्चों कि अच्छी परवरिष और उन्हें संस्कार देने का काम दादा-दादी ही करते है।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नृत्य व संगीत के रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। नन्हें-मुन्हें बच्चों की बेहतरीन प््रास्तुती को गै्रडपैरेंटस ने खूब सराहा। वहीं बच्चों द्वारा प्रस्तुत करूणा नाटक में सभी गैं्रडपैरंेट की आंखों को नम कर सबका मन मोह लिया। अच्छे लगते है दादा-दादी अच्छे लगते है नाना-नानी गीत पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुती दी।
कार्यक्रम में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें म्यूजिकल चेयर में जमकर मस्ती करते नजर आए ग्रैंडपैरेंटस । पासिंग द बाॅल गेम का भी भरपूर लुप्त उठाया। विजेता अतिथियों को उपहार भी दिए गए। कार्यक्रम के अंत में गढ़वाली फ्यूजन में अंग्रेजी गानों पर लगाये गढ़वाली ठुमके।