अल्मोड़ा से अत्यन्त चिन्तनीय ख़बर आ रही है,सरकार वहाँ के हृदय रोग केंद्र अल्मोड़ा को बन्द करना चाहती है। पहाड़ पर बड़ी मुश्किल से एक अच्छा संस्थान स्थापित हुआ था, जिससे अकस्मात् हृदयघात के रोगियों को जीवन मिल जाता था, उसे भी ख़त्म किया जा रहा है। पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल जी को जब हृदयाघात हुआ तो इसी केंद्र के कारण उनकी जान बची।
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के अनुसार इस केन्द्र की स्थापना में उनकी भी भूमिका रही। पहाड़ में सब ख़त्म कर देंगे, तो पलायन न होगा, तो क्या होगा।
उपाध्याय ने कहा कि उनकी विनती है, अल्मोड़ा की महान जनता को उठ खड़ा होना चाहिये और इस केंद्र की रक्षा करनी चाहिये। हृदय रोग केंद्र अल्मोड़ा के बंद होने की सुगबुगाहट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र पर धरना दिया। जनता का आहवान किया कि इसके खिलाफ उठ खड़े हों।