प्रकाश कपरूवाण
बद्रीनाथ/जोशीमठ। इस बार चारधाम यात्रा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, चारों धामों एवं हेमकुंड साहिब-लोकपाल के दर्शनों के लिए 14 नवंबर तक 46 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।
अभी सिर्फ श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले हैं, और यहाँ तीर्थ यात्रियों का आवागमन निरंतर बना हुआ है, श्री बद्रीनाथ धाम मे सोमवार 14 नवंबर को जोरदार हिमवर्षा हुई, बावजूद इसके देर सायं तक 4 हजार 3 सौ 11श्रद्धालु भगवान श्री हरिनारायण के दर्शनों को पहुंचे।
श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट इसवर्ष 8 मई को खोले गए थे, और 8 मई से 14 तक 17 लाख 38 हजार 872 श्रद्धालु भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर चुके हैं।
भगवान बद्रीविशाल के कपाट आगामी 19 नवंबर को अपरान्ह 3बजकर 35 मिनिट पर शीतकाल के लिए बन्द होंगें। कपाट बन्द होने से पूर्व की पंच पूजाएं भी मंगलवार से शुरू हो गई हैं।
ReplyForward
|