डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में मिशन ड्रग फ्री कैंपस के तहत मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु मानस हेल्पलाइन 1933 के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर अभियान प्रारंभ किया गया। सोमवार को महाविद्यालय के मुख्य द्वार से लेकर परिसर के विभिन्न भागों में पोस्टर और बैनर लगाए गए। विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भी इस जागरूकता अभियान का प्रचार-प्रसार करें। प्राचार्य प्रो डीपी भट्ट ने कहा नशे के विरुद्ध सभी को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए। छात्र जीवन में संकल्प का विशेष महत्व होता है, इसलिए आप सभी जनजागरण हेतु एक दृढ़ संकल्प लें। इस मौके पर प्रो कंचन सिंह, डॉ संजीव सिंह नेगी, डॉ कुंवर सिंह, डॉ राकेश कुमार भट्ट आदि मौजूद रहे।