प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सूबे के वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन पर उर्गम घाटी मे आयोजित गौरा देवी पर्यावरण मेले में उनके चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने श्री पंत के निधन को उत्तरांखड के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन पर गहरा दुख ब्यक्त करते भगवान बदरीनाथ व केदारनाथ से उनके बृद्ध माता-पिता व परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। श्री थपलियाल ने कहा औली मे सैफ इंटरनेशनल गेम्स से पूर्व वर्ष 2007 से 2009तक सूबे के पर्यटन मंत्री रहते हुए श्री पंत ने औली मे प्रवास कर बेहतर विश्व स्तरीय शीतकालीन खेलो की रूप-रेखा तैयार की थी।
बीकेटीसी के अध्यक्ष श्री थपलियाल ने कहा कि चमोली के प्रभारी मंत्री रहते हुए श्री पंत ने सीमंात जनपद चमोली की विकास योजनाओ को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर मार्गदर्शन दिया। उनका निधन प्रदेश के लिए बेहद कष्टकारी है,और प्रदेश ने एक संघर्षशील जन नेता को खो दिया है।
उर्गम घाटी मे विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित दो दिवसीय गौरा देवी पर्यावरण एंव प्रकृति पर्यटन मेले के दूसरे दिवस उर्गम घाटी के सभी ग्राम पंचायतो के ग्रामीणो व आयोजन समिति ने मेला स्थल पर ही स्व0पंत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्है श्रद्धाजलि अर्पित की। आयोजन समिति के सचिव एव प्रधान संगठन जोशीमठ के अध्यक्ष लक्ष्मण ंिसह नेगी ने श्रद्धाजलि सभा मे उनके साथ विताऐ पल को याद करते हुए कहा कि बेहद मृदुभाषी श्री पंत ने वर्ष 2009 मे गौरा देवी पर्यावरण मेले पर प्रकाशित की गई स्मारिका के लिए सहयोग व अमूल्य सुझाव देते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे निरंतर कार्य करते रहने की सलाह दी थी। उनके निधन से राज्य ने एक मृदुभाषी व दूरगामी सोच वाला ब्यक्ति खो दिया है। जिसकी भरपाई अब नही हो सकेगी।
वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रामकृष्ण सिंह रावत,भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर पंवार, नगर अध्यक्ष मुकेश डिमरी,, जोशीमठ नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार,,पूर्व पालिकाध्यक्ष रोहणी रावत, ऋषि प्रसाद सती, लक्ष्मी लाल साह, माधवी सती, क्षेत्र प्रमुख प्रकाश रावत, जिपं की पूर्व अध्यक्ष विजिया रावत, पूर्व प्रमुख सचिता चैहान,, भरत सिंह नेगी, ठाकुर सिंह राणा, विधान सभा संयोजक राकेश भंडारी, विधायक प्रतिनिधि द्वय गुडडू लाल व लक्ष्मण फरकिया , सहित तमाम जनप्रतिनिधियो ने गहरा दुख ब्यक्त किया है।