हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पिंडर घाटी के तीनों ब्लाकों नारायणबगड़,थराली एवं देवाल के नारायणबगड़,पंती मंगीगदेरा,कुलसारी,असेड सिमली,कुलसारी, थराली,तलवाड़ी,चेपड़ो, ग्वालदम,सोल डुंग्री,अंग्यारी महादेव, नंदकेसरी, देवाल,देवसारी,मेलखेत, हरनी आदि स्थानों पर स्थित शिवालयों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी शिवालयों में प्रातः काल चार बजे से शिव भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ,कई शिवालयों में प्रातः काल से दोपहर एक बजे तक शिवालयों में शिव भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली।