ज्योतिरमठ क्षेत्र के अंतर्गत कई बंद पंचायत में जंगल जल रहे हैं सामाजिक तत्वों पर सरकार लगाम लगाने में विफल। ज्योर्तिमठ चमोली ज्योर्तिमठ क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांव में वन अग्नि की घटनाएं सामने आ रही है सबसे पहले राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश बद्रीनाथ के अति निकट ज्योर्तिमठ के पैनी गांव में एक सप्ताह से जंगलों में जगह आग लगाई जा रही है दूसरी तरफ कल रात से उर्गम वन पंचायत के अंतर्गत द्वारी धार नामक तोक में सामाजिक तत्वों के द्वारा जंगल को जलाया जा रहा है और जंगल जल रहे हैं। सरकार गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा भी वन अग्नि को रोकने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं किंतु सामाजिक तत्वों पर लगाम नहीं लगने के कारण वन अग्नि सुरक्षा पर सेंध मारी की जा रही है।अरोसी गांव की बहुत ही नजदीक यह द्वरीधार नामक जंगल है जो कल रात से जल रहाहै उर्गम वन पंचायत सरपंच भगवती प्रसाद की मृत्यु 2 साल पूर्ण हो चुकी है किंतु अभी तक वन पंचायत सरपंच का चुनाव नहीं हो सका है। लगातार वन अग्नि घटना बढ़ती जा रही है वही राज्य सरकार के कड़े कानून के बाद भी इस आग पर लगाम नहीं लगाई जा सकी है।