डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। मशहूर बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल को आईफा अवॉर्ड्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक का सम्मान मिलने पर उनके प्रशंसकों में उत्साह का माहौल है। फिल्म आर्टिकल 370 के लोकप्रिय गीत दुआ के लिए उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा है। गायक जुबिन नौटियाल की इस उपलब्धि से उनके प्रशंसकों और प्रदेशवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। यह दूसरी बार है जब उन्हें आईफा अवॉर्ड से नवाजा गया है। जिससे उनकी संगीत प्रतिभा को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद लौटे जुबिन नौटियाल का देहरादून में भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर उतरते ही ढोल-दमाऊ की गूंज के साथ पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार उनका अभिनंदन किया गया। जौनसार बाबर क्षेत्र के लोग पारंपरिक वेशभूषा में सजे हुए थे और स्वागत की थाली लिए खड़े थे। बड़ी संख्या में समर्थक और प्रशंसक उन्हें देखने और उनके साथ तस्वीरें लेने के लिए उमड़ पड़े। जुबिन ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और सभी के साथ मिलकर इस खुशी के पल को साझा किया। जुबिन नौटियाल ने न केवल अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, बल्कि स्थानीय कलाकारों के साथ पारंपरिक गीतों पर नृत्य भी किया। उनका यह आत्मीय व्यवहार लोगों को काफी प्रभावित कर गया। उन्होंने देहरादून पहुंचकर अपनी मातृभूमि और अपने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और इस सफलता का श्रेय अपनी जड़ों से जुड़े रहने को दिया। उनकी सादगी और आत्मीयता ने एक बार फिर उन्हें प्रशंसकों के दिलों के और करीब ला दिया। जौनसार-बावर की संस्कृति से ताल्लुक रखने वाले जुबिन नौटियाल ने एक बार फिर उत्तराखंड का नाम संगीत जगत में रोशन किया है। उनकी इस सफलता से प्रदेश के युवा गायकों को भी प्रेरणा मिलेगी कि मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। जुबिन की इस उपलब्धि से उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों में भी उत्साह है और वे गर्व महसूस कर रहे हैं कि उनके बीच से निकला एक कलाकार देशभर में अपनी पहचान बना रहा है। युवाओं को प्रेरित करते हुए जुबिन नौटियाल ने कहा कि कोई भी लक्ष्य इतना दूर नहीं कि उसे पाया न जा सके। केवल हौसला और उम्मीद होनी चाहिए। उन्होंने अपनी सफलता को मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया और युवाओं से अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करने की अपील की। उनके स्वागत में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर उन्होंने खुशी जताई और कहा कि अपने लोगों का प्यार पाकर उन्हें अपनी मेहनत सफल होती दिखाई दे रही है।