डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। मैं तेरा मामा हु, मेरे साथ चलो चॉकलेट दूंगा…। ऐसा बोलकर एक व्यक्ति पांच साल के बच्चों को अपने साथ ले गया। कोतवाली क्षेत्र के नुन्नावाला में एक व्यक्ति पांच वर्षीय बालक को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने लगा। नुन्नावाला निवासी बबीता चौहान ने कोतवाली ने तहरीर दी। जिसमें बताया कि आठ जनवरी को दुपहर करीब 3.30 बजे उनका बेटा युवान सिह (5) घर के पास बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी उसके साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने बताया कि कोई अनजान व्यक्ति आपके पुत्र बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है। ऐसा सुनते ही मैने परिजनों व आस-पास के लोगों को बताया और पुत्र को ढूंढने लगे। उन्होंने बताया कि घर से करीब 500 मी0 की दूरी खेडा मन्दीर के पास एक व्यक्ती मेरे बच्चे का हाथ पकड कर ले जा रहा था तभी लोगों ने हो-हल्ला किया। जिससे उक्त व्यक्ति पुत्र को मंदिर के पास छोड कर भाग गया। बच्चे के कान का सोने का टांप्स गायब था। आसपास के लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ती नुन्नावाला का ही निवासी है। बच्चे ने बताया की उस आदमी ने मुझे कहा कि मै तेरा मामा हूं और मै तुझे चोकलेट दिलाता हू मेरे साथ चल। उस व्यक्ति ने मेरे कान से टांप्स निकाला तथा कहा कि मैं तुझे अच्छे वाले कुन्डल दिलाऊगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।