कोटद्वार। हजारों मुस्लिमों ने मुल्क और अमनौ अमान की तरक्की के लिए जहां हजारों मुस्लिम समाज ने दुआ की, वहीं धर्मगुरु मौलाना बदरुल इस्लाम अंसारी ने तकरीरों के माध्यम से सभी मुस्लिमों से इंसानियत के मार्ग पर चलने का आवाहन किया। उन्होंने पहलगाम की क्रूर हिंसक घटना की कड़ी निंदा की,और कहा कि,ऐसे हिंसक लोगों का मजहब ए इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं है। धर्म कोई भी हो, सभी को जोड़ता है, तोड़ता नहीं। उन्होंने ईदुल अजहा
पर सभी लोगों का आवाहन किया कि, सभी लोग नशे से दूर रहकर स्वस्थ्य समाज के निर्माण में भागीदार बने, जिससे सभी लोग तरक्की कर देश को खुशहाल बनाऐं।
ईदगाह कोटद्वार में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई, जिसमें हजारों मुसलमान भाईयों ने मुल्क की तरक्की, शांति सद्भाव और इंसानियत को मजबूत करने के लिए नमाज पढ़ी गई।
इससे पहले प्रमुख ईदगाह में शहर के इमाम मोहम्मद बदरुल इस्लाम अंसारी ने नमाज अदा कराई और तकरीर के माध्यम से मुस्लिम समाज को नेकी के रास्ते पर चलने की सलाह दी और सभी प्रकार के नशीले पदार्थों से दूर रहकर मुल्क में अमन चैन व भाईचारे की दुआ कराई।
नमाज के बाद सभी धर्मों व सभी धार्मिक सम्प्रदाय के लोगों को देशहित, आपसी भाईचारा व इंसानियत की राह पर चलने की अपील की। ईद उल अजहा की नमाज कोटद्वार की मस्जिदों में विभिन्न स्थानों में पढ़ी गई, और इस अवसर पर हिंदू भाइयों ने मुस्लिम समाज के भाईयों को ईदगाह पहुंचकर ईद की मुबारकबाद दी।
कोटद्वार पुलिस प्रशासन व नगर निगम द्वारा ईदगाह और कोटद्वार की सभी मस्जिदों में शांति सुरक्षा और साफ सफाई की बेहतरीन व्यवस्था को अंजाम दिया गया। बकरीद के त्यौहार पर क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था को प्रभावी रखने के लिए पौड़ी पुलिस प्रशासन द्वारा अमन कमेटी के लोगों के साथ पूर्व में बैठक आयोजित की गई थी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाल कोटद्वार अपनी टीम के साथ चाक चौबंद शांति सुरक्षा व्यवस्था त्यौहार के मद्देनजर प्रशासन मुस्तैदी के साथ सतर्क रहे। वहीं कोटद्वार जल संस्थान द्वारा ईदगाह और मस्जिदों में सभी जगह पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ बनी रही। नगर निगम प्रशासन द्वारा ईद उल अजहा को लेकर पहले ही बेहतर व्यवस्था की गई थी। उलेमाओं ने सभी लोगों से ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ देश की बेहतरी के लिए मनाने की अपील की गई।
ईद की नमाज के बाद सैकड़ों नमाजियों व व्यवस्था देख रहे लोगों के लिए होटल कार्बेट पैराडाइज में सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई। होटल कॉर्बेट पैराडाइज कोटद्वार के संचालक एवं दुबई में कारोबारी चांद मोलाबख्श ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोटद्वार के सभी लोगों को आपसी सौहार्द का संदेश देते हुए ईद की मुबारकबाद दी।