डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र में मंगलवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला ने अपनी जान गवा दी। बता दे कि ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। चौकी प्रभारी जयबीर सिंह ने बताया कि लालतप्पड औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करने वाली रीना पाल (35) पत्नी स्व राकेश पाल निवासी रेशम माजरी जीवनवाला अपनी स्कूटी से माजरी ग्रांट के संपर्क मार्ग से होते हुए ड्यूटी के लिए जा रही थी तभी एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से सड़क पर गिर गई। हादसा होते ही महिला को निजी वाहन से जौलीग्रांट अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। ट्रैक्टर ट्राली को चौकी में खड़ा करा दिया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है।