हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
वर्षों से वन भूमि में निवासरत ग्रामीणों को अचानक वन भूमि को खाली करने के नोटिसों को वापस लेने एवं इन जमीनों के पट्टे जारी करने की मांग को सातवें दिन भी धरना जारी रहा।इस बीच आंदोलनकारियों ने 8 फरवरी को तहसील थराली में विशाल प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
विकास खंड देवाल के हाट कल्याणी एवं चौड़ गांव के ग्रामीणों ने वन भूमि को खाली करवाने के नोटिस वापस लेने एवं दशकों से इस भूमि पर रह रहे ग्रामीणों को उसका मालिकाना हक दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को सातवें दिन प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। धरने पर चौड़ गांव के धर्म सिंह कोटेड़ी, शीतल सिंह गड़िया, राजेंद्र गड़िया बलवंत सिंह गड़िया,हाट कल्याणी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा नेगी,खड़क राम, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, बिरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह,लाल सिंह, खुशाल सिंह, कुंदन सिंह, नारायण सिंह आदि बैठें रहे। सीपीएम के पिंडर सचिव ललित मिश्रा एवं राजेंद्र नेगी ने बताया कि इस मामले को लेकर 8 फरवरी को तहसील मुख्यालय थराली में एक पिंडर घाटी स्तरीय जुलूस निकाल कर तहसील में प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने सभी कब्जाधारियों को इस जुलूस प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की हैं।