हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विकास खंड देवाल के अंतर्गत पर्यटन नगरी लोहाजंग में आयोजित पांच दिवसीय पूर्व विधायक स्व. शेर सिंह दानू स्मृति सांस्कृतिक, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले के दूसरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं की धूम रही।
दूसरे दिन के मेले का उद्घाटन साहित्यिक एवं शिक्षक डॉ.कृपाल सिंह भंडारी ने पूर्व विधायक स्व. शेर सिंह दानू के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस मौके पर उन्होंने पूर्व विधायक की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा चमोली जिले के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने पूर्व विधायक की स्मृति में आयोजित मेले की सराहना करते हुए कहा कि इस मेले से नई पीढ़ी को पूर्व विधायक की जानकारी मिलेगी।इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि देवाल की जेष्ठ प्रमुख संगीत बिष्ट,धूरा के प्रधान बख्तावर सिंह ने भी पूर्व विधायक के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष इन्द्र सिंह राणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मेले में आए उतार चढ़ाव की जानकारी दी। इस मौके पर कमेटी के संरक्षक प्रदुम्न सिंह पुजारी, उपाध्यक्ष कै मेहरबान सिंह,कै दुली राम,कै रघुवीर सिंह,सचिव खड़क सिंह बिष्ट, प्रबंधक बख्तावर सिंह, कोषाध्यक्ष भुवन सिंह बिष्ट, प्रकाश चन्द्र उनियाल,बची राम जयवीर राणा, इंद्र सिंह दानू , पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह, दीवान सिंह, बलवीर दानू, गब्बर सिंह,दिवान सिंह, प्रधान मुन्दोली आनंद बिष्ट,भवान सिंह, खुशाल सिंह, ललिता प्रसाद आदि ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। मेले के दूसरे दिन राइडर्स क्लब मन्दोली,यूजीवीएन लोहाजंग,राइका ल्वाणी,मंदोली , वांण के छात्र-छात्राओं के अलावा स्थानीय महिला मंगल वांण ,कुलिग,बांक, हरनी, ल्वाणी,मंदोली,सुय्या, धूरा आदि की टीमों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस मौके पर स्थानीय गायिका तारा, गायक मनीष के द्वारा प्रस्तुत गानों पर उपस्थित जनसमूह झूम उठा। मेले का मुख्य आकर्षण मेला क्षेत्र में लगें स्टाल बने रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा दूसरे दिन भी कई खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आगाज हुआ।