रिपोर्ट- कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
गढ़वाल। जनपद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां रासुलाण दीवा भगवती की डोली यात्रा में हज़ारों भक्त श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। डोली यात्रा जात पोखड़ा के ग्राम लवींठा, श्रीकोट चारगाढ़, गवाणी से सालाण झालपड़ी होते हुए दीवा देवी मंदिर परिसर में डोली यात्रा पहुंची जहाँ यात्रा में चलने वाले हजारों श्रद्धालुओं पर जिला मंत्री भाजपा महिपाल सिंह नेगी एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री शुभम रावत प्रभुशरण बुड़ाकोटी, नरेश सुंदरियाल, विकास, शोभन और मां रास्लवाण दीवा देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मिलकर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर झालपाड़ी में श्रद्धालुओं के लिए जलपान की भी व्यवस्था करी, मां दीवा भगवती के श्रद्धालु भक्तजनों के जयकारों सारा क्षेत्र गुंजायमान हुआ।