फोटो- जोशीमठ-औली रोप-वे ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ-औली रोप वे अगले दो से तीन दिनों तक बंद रहेगा।
विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली को जेाडने वाले जोशीमठ-औली रोप वे अब अगले दो से तीन दिनांे के लिए बंद रहेगा। औली में आगामी सात फरवरी से प्रस्तावित राष्ट्रीय स्कीइंग चैपियनशिप के आयोजन से पूर्व व्यवस्थाओं को चाक चैबंद करने के उदेश्य से मेटिंनेश की प्रक्रिया संपादित की जा रही है। इसके लिए मशीनांे का परीक्षण व टेस्ट किया जाना है। ताकि ऐन गेम्स के मौके पर किसी प्रकार की कोई दिक्कते न हो।
यूॅ तो जोशीमठ रोप वे की मेेटिनेंश सीजन से पूर्व प्रतिवर्ष होती हैं। लेकिन क्योकि राष्ट्रीय स्तर के गेम्स के दौरान कोई खराबी न हो इसके लिए परीक्षण नितांत आवश्यक है। जीएमवीएन के महाप्रबंधक-पर्यटन जितेन्द्र कुमार के अनुसार रोप के उपकरणों का एनडीटी टेस्ट किया जाना बेहद जरूरी है। इसके लिए टीम जोशीमठ पंहुच गई हैं। इसमें दो से तीन दिन का समय लग सकता है।
इधर रोप वे अगले दो तीन दिन तक बंद रहने पर प्रशाासन के सामने जोशीमठ-औली रोड को आवाजाही के लिए खुला रखने की चुनौती है। क्योंकि रोप वे के बंद होने की दशा में सडक ही औली पंहुचने का एकमात्र साधन है। हाॅलाकि पहली बर्फबारी के बाद से औली मुख्य सडक से जीएमवीएन तक की सडक नहीं खोली जा सकी हैं। लोनिवि को बार-बार आग्रह करने के बाद भी लोनिवि के डोजर उक्त सडक को खोलने के लिए कतई तैयार नही हैं। जबकि उस सडक पर पूर्व मंे दीवाल लगाने के साथ ही लोनिवि के सुरक्षात्मक साइन बोर्ड पर लगे है। उसके वाद भी लोनिवि पयर्टक हित मे उस मार्ग को खोलने के लिए तैयार नहीं है। जिसके कारण अपने वाहनो से औली पंहुचने वाले पर्यटकों को औली मुख्य सडक से जीएमवीएन कैंपस तक पंहुचने में खासी मशक्कत करनी पड रही है।