पुरोला।। मोरी विकासखण्ड के सुदूरवर्ती ग्रामीणों के राशन कार्ड ऑनलाइन न होने से सैकड़ों कार्ड धारक बिगत मार्च से राशन आवंटन से वंचित हो रहे हैं। राशन कार्ड ऑनलाइन न होने पर विभागीय लापरवाही बताते हुए ग्रामीणों में आक्रोश है और राशन आवंटन की मांग कर रहे हैं वंही जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर बिना ऑनलाइन कार्ड धारकों को भी राशन आवंटन की मांग करते हुए कहा कि यह विभाग की लापरवाही है जिसका खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है।
क्षेत्र के समाजसेवी दुर्गेश्वर लाल,राकेश सिंह,सोबन,अजीत सिंह आदि ने कहा कि मोरी विकासखण्ड के पासा,पोखरी,बंगांण,फतेह पर्वत सहित दर्जनों गांवों में सैकड़ों लोगों को माह मार्च से अब तक राशन कार्ड ऑनलाइन न होने से राशन का आवंटन नही हो रहा है। दुर्भाग्य यह है कि इनमें अधिकतर लोग अंत्योदय व बीपीएल कार्ड धारक हैं जिनके कार्ड ऑनलाइन न होने से खाद्यान से वंचित हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के उत्तरकाशी दौरे में यह समस्या होने पर ऑफलाइन कार्ड पर भी राशन आवंटन करने को विभाग को कहा लेकिन अभी तक किसी भी ऑफलाइन कार्ड धारक को राशन आवंटन नही किया जा रहा है। वंही सहायक खाद्यपूर्ती निरीक्षक रमेश खरोला का कहना है कि हमारे पास ऑफलाइन कार्ड धारकों को राशन आवंटन का कोई आदेश नही है।केवल ऑनलाइन कार्ड धारकों पर ही खाद्यान आवंटन हो रहा है जिसका समय पर वितरण किया जा रहा है।