रिपोर्ट-त्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
तिलवाड़ा। जनपद रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा नगर पंचायत के अंतर्गत स्वच्छ अमृत महोत्सव पखवाड़ा श्रृंखला में स्वच्छ सुन्दर तिलवाड़ा के संकल्प और जनजागरण सहभागिता अभियान के तहत नगर पंचायत तिलवाड़ा, पर्यावरण मित्र, राइका तिलकनगर, अतुल माडल पब्लिक स्कूल के छात्रों छात्राओं ने सामुहिक रुप से जन जागरुकता रैली, नुक्कड़ नाटक और बैनर के साथ स्वछता का संदेश दिया।

वहीं नगरपंचायत तिलवाड़ा के व्यापारियों, नगर वासियों, नगर में आवागमन कर रहे नागरिकों, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, वाहन चालकों, मुसाफ़िरों से स्वच्छ सुन्दर तिलवाड़ा हेतु सकारात्मक सहयोग पर संवाद किया गयाएनगर वासियों के सहयोग से ही नगर और नगर वासियों का मान सम्मान बढ़ेगा।कहा गया हमपावन पवित्र मंदाकिनी नदी से लगे नगर वासी हैं साथ ही चार धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव पर तिलवाड़ा नगर है, हमारी जागरूकता और सहभागिता से मंदाकिनी की पावनता और नगरपंचायत तिलवाड़ा के सम्मान में वृद्धि होगी।
.
स्वच्छता अभियान के दौरान सामजिक कार्यकर्त्ता एंव पर्यावरण प्रेमी महावीर सिंह जगवाण ने कहा कि तिलवाड़ा नगर क्षेत्र जनपद का अहम पड़ाव केंद्र भी हैँ यहाँ से केदारनाथ धाम सहित अगस्त्यमुनि, जखोली, ऊखीमठ ब्लाकों को जाने वाले मार्ग पड़ते हैं, इसलिए सबसे पहले तिलवाड़ा से ही स्वच्छता का संदेश भी जाना चाहिए, इसके लिए हम सब नगर व क्षेत्रवासीयो को मिलकर आगे आकर प्रयास करने होंगे।
इस मौके पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी वासुदेव डंगवाल, सभासद चांदनी देवी, सचिन कुमार, सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं पर्यावरण प्रेमी महावीर जगवाण, अशोक असवाल, रवीन्द्र झिकवाण, भगत सिंह, सुजान सिंह, बब्रह्मपाल आदि उपस्थित थे।











