हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
22 अगस्त को विकास खंड मुख्यालय थराली सहित आपदा से सर्वाधिक प्रभावित चेपड़ो में थराली -देवाल-वांण राजमार्ग को खोलने एवं इसी स्थान से लापता चल रहें गंगा दत्त जोशी की खोज के लिए तीसरे दिन युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया है।
थराली,चेपड़ो की आपदा के तीसरे दिन लोनिवि थराली ने चेपड़ो में थराली -देवाल-वांण राजमार्ग को खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। निर्माण खंड लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने बताया कि यहां पर एक पोकलैंड मशीन,एक जेसीबी मशीन के अलावा मलुवा, पत्थरों एवं बोल्डरों को शिफ्ट करने के लिए तीन डंपर लगायें आयें हैं। इसके अलावा इसी सड़क के किमी 9 कोठी पर आएं भारी स्लिप को हटाने के लिए दो जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। इसके अलावा थराली से देवाल की ओर राजमार्ग को बड़े वाहनों के लिए खोलने के लिए देसीबी मशीनें लगाई गई है।एई टम्टा ने बताया कि चेपडो में लापता बुजुर्ग की खोज के लिए एक जेसीबी मशीन को पिंडर नदी में उतार गया हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मौसम अनुकूल रहा तों सोमवार देर सांय तक विकास खंड मुख्यालय देवाल तक छोटे वाहनों के लिए राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।