पत्रकार गजेंद्र रावत ने विधायक के खिलाफ नेहरू कालोनी थाने में दी तहरीर
निरंतर विवादों में रहने वाले विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के वायरल हो रहे वीडियो पर राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख भाजपा अनिल बलूनी ने मीडिया में प्रतिक्रिया देते हुए कहा की ष्विधायक का व्यवहार अशोभनीय और आदर्श मर्यादा के विपरीत है, इससे स्वीकार नहीं किया जा सकता। पार्टी विधायक के इस व्यवहार की निंदा करती है और इस पर शीघ्र ही कड़ा निर्णय लेगी। उधर पत्रकार गजेंद्र रावत ने प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ उत्तराखंड के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए नेहरू कालोनी थाना में तहरीर दी है।
वीडियो में विधायक असली लहराते हुए उत्तराखंड को गाली देते हुए दिखाई दे रहे हैं । सांसद बलूनी ने कहा ष्उत्तराखंड राज्य लंबे संघर्ष और बलिदानों के बाद मिला हैए चैंपियन उस मर्म को नहीं जानते हैंए और न ही उनके मन में राज्य के प्रति कोई सम्मान और आदर प्रतीत होता है। उनका राज्य को गाली देना असहनीय है। पार्टी ने उनके बयान को गंभीरता से लिया है और समय आने पर पार्टी प्रभावी प्रतिक्रिया देगी।
निरंतर विवादों में रहने वाले प्रणव चैंपियन कभी तमंचे लहरा करए कभी साथी विधायक पर अभद्र टिप्पणियां करके चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक चैनल के पत्रकार के साथ उत्तराखंड सदन दिल्ली में अभद्रता की थी। सांसद बलूनी ने कहा है की पार्टी ऐसी गुंडागर्दी की संस्कृति बर्दाश्त नहीं करती है और अपने जनप्रतिनिधियों से सभ्य शालीन और उच्च आदर्शों की अपेक्षा करती है।
पत्रकार गजेंद्र रावत ने तहरीर में कहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक ने उत्तराखंड के प्रति अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया है। सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो का हवाला देते हुए रावत ने कहा है कि विधायक इस दौरान शराब पी रहे हैं और कई हथियार लहरा रहे हैं। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।