ज्योतिर्मठ, 24फरवरी।
नगर पालिका परिषद ज्योतिर्मठ की प्रथम बोर्ड बैठक पालिकाध्यक्ष देवेश्वरी साह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई,जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा नगर क्षेत्र मे संचालित एवं प्रस्तावित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
पालिकाध्यक्ष एवं सभासदों द्वारा उपस्थित विभागीय अधिकारियों से जनहित की योजनाओं को प्राथीमिकता के आधार पर पूर्ण करने एवं समस्याओं के निस्तारण पर त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा की।
बैठक मे चारधाम यात्रा से पूर्व नगर के समस्त पार्को एवं व्यू प्वाईंटस व शौचालयों की मरम्मत व रंग रोगन करने, औली मे हाई टेक शौचालय, पार्किंग तथा गेस्ट हाउस निर्माण हेतु भूमि चयन स्वीकृति हेतु डीपीआर शासन को भेजने सहित अन्य प्रस्ताव पारित हुए।
ईओ एच एस रौतेला के संचालन मे हुई बैठक मे सभासद प्रदीप भट्ट, दीपक साह, राजेश्वरी भण्डारी, सौरभ राणा, जयदीप मंन्द्रवाल, सुशील पंवार, सुनीता देवी व प्रवेश डिमरी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।