हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। आगामी 2026 को आयोजित होने वाली श्री नंदादेवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया हैं। इसके तहत शुक्रवार को गढ़वाल एवं कुमाऊं की देवियों के मिलन स्थल नंदकेशरी एवं देवाल में पड़ाव समितियों की बैठकें आयोजित हुई।
नंदकेशरी में तहसीलदार अक्षय पंकज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा गया कि दोनों मंडलों की देवियों का मिलन होता हैं यात्रा का काफी अधिक दबाव चेपड़ो, नंदकेशरी,सरकोट,पूर्णा,देवाल, इच्छोली एवं पूर्णा तक बना रहता हैं। इसके तहत इन स्थानों पर वृहद स्तर पर पार्किगों का निर्माण किए जाने, शौचालयों का निर्माण, स्टेट लाइटों, प्रयाप्त मात्रा में पानी, बिजली की व्यवस्था, पैदल रस्तों, पुलियाओं के निर्माण, रेन सेंटरों का निर्माण, प्रयाप्त भोजन व्यवस्था सहित करीब 77 योजनाएं के निर्माण की मांग उठाई गई हैं।इस मौके पर पड़ाव अध्यक्ष कलम सिंह बिष्ट, नंदा मंदिर के पुजारी दयाल सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, पूर्व क्षेपंस लखन रावत, पुष्कर सिंह बिष्ट, हरीश जुयाल, दर्शन सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह रावत,महेशा नंद, देवी दत्त,उमा देवी, कुंवर सिंह गड़िया आदि ने विचार व्यक्त किए।
इसके बाद विकासखंड सभागार देवाल में आयोजित बैठक खंड विकास अधिकारी जगदीश चंद्र बेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में कहा गया कि नंदकेशरी एवं फल्दियागांव पड़ाव का दबाव देवाल में रहती यहां पर बाजार के दोनों क्षेत्रों में पार्किंग, शौचालय , रहने की बेहतरीन व्यवस्था की जाएं स्थानीय मंदिरों तक के पैदल रस्तों को दुरुस्त किए जाने की सहित कई मांग उठाई गई। इसके अलावा मुख्यालय के आसपास के स्कूल कालेजों को अस्थाई व्यवस्था के तौर पर सुव्यवस्थित किए जाने सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।इस मौके पर निवर्तमान जिपंस सदस्य कृष्णा बिष्ट, आशा धपोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट, महामंत्री युवराज बसेड़ा, व्यापार संघ अध्यक्ष चन्द्र सिंह रावत, क्षेपंस खड़क सिंह बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, पीटीए अध्यक्ष रमेश गड़िया भुपेंद्र बिष्ट, भानु कुनियाल,हेम मिश्रा,विनायक मिश्रा, एबीडीओ बहादुर सिंह देव, राजेंद्र सिंह बिमोली, विनोद परिहार आदि ने विचार व्यक्त किए।