डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला ब्लॉक के दुधली, नागल बुलंदावाला, नागल ज्वालापुर और सिमलास ग्रांट क्षेत्र में पिछले 8–10 दिनों से दूरसंचार सेवाएँ बाधित होने से ग्रामीण हताश हैं। पूर्व प्रधान उमेद ने बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से बीएसएनएल और जियो के नेटवर्क में समस्या आ रही है, जिससे संचार व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इस कारण लोगों को बातचीत करने और आवश्यक कार्य निपटाने में कठिनाई हो रही है। पूर्व प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस समस्या को लेकर संबंधित टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारियों से वार्ता की गई, लेकिन उनकी ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि उपभोक्ता लगातार परेशान हैं लेकिन कंपनियाँ क्षेत्र की समस्याओं की अनदेखी कर रही हैं।