रिपोर्ट: हरेंद्र बिष्ट
थराली। आयुष्मान भवः के शुभारंभ के तहत पिंडर घाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल, ग्वालदम, नारायणबगड़, तलवाड़ी सहित सभी राजकीय चिकित्सालय में कार्यक्रम आयोजित हुए।इस दौरान जनप्रतिनिधियों के द्वारा रिबन काट कर योजना का शुभारंभ किया गया।इस मौके पर बताया गया कि आयुष्मान भवः के तहत स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान, अंगदान के साथ ही तमाम रोगों का उपचार,जांचें, टीकाकरण ग्राम स्तर पर किया जाएगा। बताया गया कि 17 सितंबर से दिसंबर तक आयुष्मान भवः पखवाड़ा मनाया जाएगा।
वक्ताओं ने इसका भरपूर लाभ उठाने की अपील की गई। थराली में नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती ने रिबन काट कर योजना का शुभारंभ किया जबकि डॉ नवीन चौधरी, डॉ ऐश्वर्या, डॉ शनि, दिनेश बिष्ट, संतोष देवराड़ी, फार्मासिस्ट गिरीश टम्टा सहित कई लोग मौजूद थे।देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने रिबन काट कर योजना का शुभारंभ किया इस मौके पर मंडल महामंत्री युवराज बसेड़ा,प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सहजाद अली, डॉ अक्षत कुमार थापा,रिचा परिहार, फार्मासिस्ट सहजाद अंसारी,स्टाफ नर्स पूजा, ललित जुयाल,लखपत सिंह दानू सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।