रिपोर्ट: हरेंद्र बिष्ट
चमोली। थराली विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली रूईसाण ग्राम पंचायत में सूचना आयोग के निर्देश पर 30 अगस्त को गांव में विभिन्न मदों से किए गए निर्माण कार्यों की जांच सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी करेंगे। इस संबंध में जिला पंचायतराज अधिकारी ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
बताते चलें कि रूईसाण गांव की एक महिला पार्वती देवी सोरियाल ने गांव के विकास कार्यों में कई अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए तमाम शिकायती पटलों पर शिकायतें की । जिस पर उचित कार्यवाही ना होते देख उन्होंने सूचनाधिकार का सहारा लेते हुए सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया। पर्वती देवी ने बताया कि 28 जुलाई को सूचना आयोग ने सूचना देने के दौरान लोक सूचना अधिकारी के द्वारा दी गई सूचना त्रुटि पूर्ण होना मानते हुए चमोली के जिला पंचायतराज अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए थे। जिस पर डीपीआरओ ने 28 अगस्त को एक पत्र जारी कर सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी को जांच अधिकारी नामित कर 30 अगस्त को सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी रूईसाण को 15 वें वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग से कराए गए समस्त कार्यों के अभिलेखों, पत्रावलियों,कैश बुक, माप पुस्तिकाओं के साथ गांव में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।