रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। संयुक्त ट्रेड यूनियनो एवं संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा राजधानी देहरादून मे चलने वाले तीन दिवसीय महाड़ाओ की तैयारियों के लिए जन जनजागरण व जन सम्पर्क अभियान के लिए बैठक की गई। सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा खैरी गांव में 26 से 28 नवंबर के बीच होने वाले महाड़ाओ को लेकर बैठक की गई।वक्ताओं ने कहा सरकार की किसान, मजदूर एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों के चलते देश का मजदूर एवं किसान वर्ग सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए सड़कों पर आने क़ो मजबूर है। कहा सरकार के पास किसान, मजदूर और कर्मचारी वर्ग के लिए कोई नीति नहीं है। उधर, किसानों ने कहा गन्ना मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ होने वाला है लेकिन सरकार नें अभी तक गन्ने का रेट घोषणा नहीं किया है। किसानों क़ो उनकी उपज का कोई लाभकारी मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। किसान गन्ने का रेट 500 प्रति कुंतल करने की मांग कर रहे है लेकिन सरकार के एजेंडे मे किसान है हीं नहीं जो उनकी समस्याओं पर ध्यान दे सके।सरकार लगातार किसानों को मिलने वाली सब्सिडी को घटा रही है। जिसके चलते किसानों की फसलों का लागत मूल्य बेहताशा बढ़ रहा है। कहा कि इन्हीं सरकार विरोधी नीतियों के चलते पूरे देश में सरकार का विरोध हो रहा है।बैठक में प्रदेश महामंत्री रणवीर चौहान, गुरनाम सिंह, ताजेंद्र सिंह, बलबीर सिंह, याक़ूब अली, ज़ाहिद अंजुम, चौधरी हरेंद्र बालियान, हरबंस सिंह, किशन सिंह, दलजीत सिंह, रूद्र प्रसाद, मोहम्मद खालिद, आदि शामिल थे।