रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। भारतीय किसान यूनियन के हरिद्वार जिला अध्यक्ष अक्षय चौधरी के नेतृत्व में हरिद्वार क्षेत्र के किसान डोईवाला चीनी मिल पहुंचे। जहां उन्होंने अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को शॉल उढ़ाकर एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया।शुक्रवार को जिलाध्यक्ष अक्षय ने बताया कि बीते कई वर्षों के इतिहास में पहली बार हरिद्वार क्षेत्र में संचालित गन्ना क्रय केन्द्रों पर गन्ने का उठान कार्य तीव्रगति से करवाया जा रहा है तथा क्षेत्र के कृषकों को यदि कोई भी समस्या होती है तो मिल प्रबन्धन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उनकी समस्या का समाधान हो रहा है।इससे हरिद्वार क्षेत्र के किसान शुगर मिल के ईडी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने अधिशासी निदेशक से अग्रिम पेराई के लिए कृषकों को शीघ्र प्रजाति का उत्तम किस्म का बीज उपलब्ध करवाने का भी अनुरोध किया गया। उधर, राज्य किसान एकता मंच द्वारा भी शुगर मिल पहुंचकर किसानों के हित की मांगे रखी गई।वहीं माजरी के किसान अनूप ने बताया की कुछ दिनों हाथियों द्वारा गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा। बताया की यदि समय से उनके गन्ने की आपूर्ति नहीं हुई तो शेष गन्ने को भी हाथियों द्वारा नष्ट कर दिया जायेगा।अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने समस्याओं के निराकरण के लिए गन्ना अधीक्षक, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति समेत अन्य अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए। सिंह ने किसानों से ताजा साफ-सुथरा, जड एवं अगोला रहित गन्ना मिल में आपूर्ति करने को कहा ताकि विगत वर्षों की अपेक्षा अधिक सकारात्मक परिणाम प्राप्त किया जा सके।इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह राणा, दरपान बोरा, पवन चौहान, प्रियवर्त, टेक सिंह, सतीश राणा, दलवीर अहमद, राजीव, अरविन्द कुमार, अजय वर्मा आदि मौजूद थे।