रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शहीद भगत सिंह की 117 वीं जयंती व बारह वफात के अवसर पर एक मदद ब्लड ग्रुप समिति व परवादून बार एसोसिएशन के सहयोग से परवादून बार एसोसिएशन प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे हिमालयन ब्लड बैंक को 33 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन डोईवाला एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल, तहसीलदार सोहन सिंह रागड़, बार एसोसिएशन सचिव मनोहर सैनी ने किया। समिति के संस्थापक साकिर हुसैन ने बताया की डेंगू के प्रकोप को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और उनको रक्त की जरूरत पड़ रही है इसके लिए ही रक्तदान शिविर लगाया है। समिति के सदस्य आसिफ हसन ने कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। सभी लोगो को बढ़ चढ़कर इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए। इस दौरान डॉ पूनम रावत, केसी जोशी, परवादून बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता शुशील वर्मा, संदीप जोशी, दीपक रावत, परवेज अली, जैकब शाकिब साहिल, सौरभ बिष्ट आदि मौजूद रहे।