रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला को ज्ञापन देकर प्रदेश के अशसकीय विद्यालयों मे कार्यरत 426 तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण की आवाज को उठाया। उन्होंने बताया की तदर्थ शिक्षकों वर्षों से अशासकीय विद्यालयों में पढ़ा रहे है लेकिन उनका विनियमितिकरण के न होने से उनका भविष्य अनिश्चित में फंसा हुआ है। विनिसमितिकरण के न होने से इन शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के बाद किसी भी प्रकार की कोई पेंशन देय नहीं होगी। जबकी इन शिक्षकों के विनियमितिकरण से सरकार पर किसी भी प्रकार का कोई वित्तीय दबाव नहीं आएगा। स्थानीय विधायक ने इस समस्या को उच्च स्तर पर ले जाने की बात कही। ज्ञापन देने में संघ के जिला मंत्री अवधेश सेमवाल, अश्वनी गुप्ता, आदि शामिल थे।












